कोटा पुलिस ने गौवंश तस्करी करते 6 आरोपियों को दबोचा, 80 बैल जब्त

बिलासपुर। कोटा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौवंश की तस्करी कर रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 80 बैल जब्त कर उन्हें अस्थायी सुपुर्दनामा पर करगीकला स्थित गौशाला में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार, 23 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम धुमा से कुछ व्यक्ति भारी संख्या में बैलों को पैदल हांकते और मारते-पीटते हुए बड़ी करगीकला की ओर ले जा रहे हैं। इस पर कोटा पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर करगीकला में घेराबंदी कर 6 आरोपियों को गौवंश के साथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई—
महेश यादव पिता चेतन यादव (30 वर्ष), निवासी खुजहा, थाना लोरमी, जिला मुंगेली
प्रकाश अंचल पिता जीवन लाल अंचल (19 वर्ष)
राम अंचल पिता भूखन अंचल (20 वर्ष), निवासी किंदरियापारा, थाना फास्टरपुर, जिला मुंगेली
पकला कुमार ओग्रे पिता रमेश ओग्रे (20 वर्ष)
राहुल ओग्रे पिता मंगल ओग्रे (19 वर्ष)
सुरेश ओग्रे पिता नवलदास ओग्रे (22 वर्ष), निवासी भटगांव, थाना मुंगेली
पूछताछ के दौरान आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद पुलिस ने सभी 80 बैलों को जब्त कर गौशाला में सुरक्षित रखवाया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध दर्ज किया है। विवेचना पूरी करने के बाद 24 सितंबर को सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!