
शशि मिश्रा

नवरात्र के दूसरे दिन ही मंगलवार को बिलासपुर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। हालांकि बिलासपुर यातायात पुलिस ने इससे पहले बड़े-बड़े दावे किए थे। पुलिस विभाग के रूट प्लान और पार्किंग व्यवस्था का दावा भी इस दिन किसी काम नहीं आया। और अभी तो दुर्गा पूजा आरंभ भी नहीं हुआ है।

इस वर्ष मंगलवार से डांडिया के आयोजन आरंभ हुए, तो वहीं आदर्श दुर्गा उत्सव समिति का भव्य आयोजन भी रिवर व्यू के पास आरम्भ हो चुका है । इसी कारण मंगलवार शाम नेहरू चौक , इंदिरा विहार, राम सेतु पुल, सिम्स रोड सहित अरपा पार सरकंडा में लंबा जाम लग गया। इस भीड़ में एंबुलेंस भी फंस गई। बिलासपुर में दुर्गा उत्सव पर संभावित भीड़ और जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए यातायात विभाग के अफ़सर पिछले एक हफ्ते से सर्वे और बैठक कर रहे थे। इसके लिए रूट प्लान भी तैयार किया गया है, लेकिन दूसरे दिन ही स्थिति अनियंत्रित हो गई।

गोड़पारा में आदर्श दुर्गा उत्सव के भव्य और विशाल आयोजन में अभी से भीड़ पहुंचने लगी है। यहां जहां-तहां वाहन पार्क करने की वजह से जाम की स्थिति बन रही है। सिम्स पहुंचने वाले मरीजों को भी इस जाम में फंसना पड़ रहा है। ट्रैफिक जाम की स्थिति में एंबुलेंस के देवकीनंदन चौक से सिम्स चौक होते हुए सिम्स पहुंचने की व्यवस्था है लेकिन शाम को रामसेतु के जाम होते ही लोग रिवर व्यू रोड की ओर मुड़ गए जिसके कारण यह सड़क भी जाम हो गया।

देवकीनंदन चौक से लेकर प्रताप चौक और रामसेतु चौक तक जाम की स्थिति देखी गई। डाइवर्ट हुई भीड़ भी यहां पहुंचने से व्यवस्था बिगड़ गई। यह भीड़ राम सेतु चौक से लेकर वसंत विहार चौक तक नजर आई। साइंस कॉलेज मैदान में गरबा का आयोजन किया जा रहा है। यहां भी स्थिति का अनियंत्रित नजर आई। 5 मिनट की दूरी तय करने में आधे घंटे लग गए। यहां तक की जबरापाड़ा की गलियों में भी लोग ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा के कारण स्थिति अनियंत्रित हो गई। यातायात पुलिस के साथ एनसीसी और अन्य वालंटियर भी इस पर नियंत्रण का प्रयास करते रहे लेकिन वे भी कामयाब होते नहीं दिखे । चिंता की बात यह है कि यह तो शुरुआत भर है। अभी दुर्गा पूजा आरंभ होने के बाद यह भीड़ कई गुनी बढ़ जाएगी । तब स्थिति और भी भयावह होगी।

इसे लेकर नया रूट प्लान और पार्किंग व्यवस्था की गई है, जिसे सख्ती से लागू करना होगा, तभी दुर्गा पूजा के इस उत्सव का लोग आनंद ले पाएंगे।
भीड़ में बिछड़ने लगे बच्चे

दुर्गा उत्सव और गरबा के आयोजन के चलते सड़क पर उमड़ी भीड़ के बीच छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ने लगे हैं। ऐसा ही दृश्य मंगलवार को प्रताप चौक के पास नजर आया, जहां अपने परिवार से बिछड़े कुछ बच्चे बदहवास घूम रहे थे ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करने में सहयोग कर रहे एनसीसी के कैडेट और एनजीओ सवेरा एक नई किरण के वालंटियर ने बच्चों से बातचीत कर उनके परिजनों की जानकारी जुटाई और फिर उन्हें फोन कर मौके पर बुलाया, जिदके बाद उन्हें सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया।
