

बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बोदरी इलाके में 8 सितंबर को एक नवविवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मर्ग पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतिका के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी के बाद से ही पति शाहिद कुरैशी, सास नशीबा कुरैशी और ननद अनाया कुरैशी दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित करते थे। इसी मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर मृतिका ने अपनी जान दे दी।
पुलिस को 23 सितंबर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसके आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 80(2) (दहेज मृत्यु) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतिका के पति शाहिद कुरैशी (35 वर्ष, निवासी चकरभाठा) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, उसकी सास नशीबा कुरैशी और ननद अनाया कुरैशी की तलाश जारी है।
इस सनसनीखेज मामले ने एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा और उससे जुड़ी कुरीतियों की भयावह तस्वीर को उजागर कर दिया है।
