ब्रह्माकुमारीज़ के आध्यात्मिक जागृति दिवस पर भव्य कार्यक्रम संपन्न

ब्रह्माकुमारीज़ हेमुनगर, बिलासपुर द्वारा वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस एवं ब्रह्मा भोजन के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी जी ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपने विचार साझा किया ।

यह आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी जानकी जी और दादी गुलजार जी की स्मृति में रखा गया था, जिसमें उपस्थित भाई-बहन एवं गणमान्य अतिथियों ने आध्यात्मिक विचारों को आत्मसात किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ हेमुनगर, बिलासपुर की संचालिका बीके लता बहनजी ने उपस्थित जन समूह को संबोधित किया।
अपने उद्बोधन में बीके लता बहनजी ने दादी जानकी जी और दादी गुलजार जी की के जीवन मूल्यों, उनके निःस्वार्थ सेवा कार्यों एवं आध्यात्मिक जागरण के प्रति उनके योगदान को स्मरण किया। उन्होंने बताया कि दोनों दादीयों ने सदैव ईश्वरीय सेवा, सत्य, प्रेम एवं विश्व शांति का संदेश दिया, जो आज भी समाज के लिए प्रेरणादायक है। महापौर पूजा विधानी जी ने कहा, दादीयों का जीवन मानवता के कल्याण के लिए समर्पित था। उन्होंने सत्य, शांति और करुणा के मूल्यों को अपनाने की जो प्रेरणा दी, वह आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्था समाज में सकारात्मकता और आध्यात्मिकता का जो संदेश फैला रहीं है, वह सराहनीय है।
कार्यक्रम के दौरान आध्यात्मिक संदेश, ध्यान सत्र एवं विशेष प्रवचन आयोजित किए गए। अंत में उपस्थित सभी अतिथियों एवं भाई बहनों के लिए ब्रह्मा भोजन की व्यवस्था की गई, जिसमें सभी ने आत्मिक शांति एवं प्रसन्नता का अनुभव किया।
ब्रह्माकुमारीज़ के इस आयोजन ने आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा दिया और सभी को एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

More From Author

प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

एमसीबी : जिले में महिला सशक्तिकरण के लिए भर्ती हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू 04 अप्रैल को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।