
शशि मिश्रा

बिलासपुर। शहर की जीवन रेखा कही जाने वाली अरपा नदी के संरक्षण और महिमा के बखान के लिए प्रत्येक मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी गंगा आरती की तर्ज पर अरपा मैया की आरती आयोजित की गई। कल-कल बहती जीवनदायिनी अरपा दाई के तट पर भक्तिमय वातावरण बना रहा।

इस अवसर पर परम पूज्य साध्वी दीदी मां प्रज्ञा भारती जी ने आरती का नेतृत्व किया। उनके साथ आदर्श दुर्गा उत्सव समिति और टीम मानवता के सदस्य भी आरती सेवा में सम्मिलित हुए। महाआरती के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अरपा और अन्य जलस्रोतों में किसी प्रकार की गंदगी या कचरा न डालने का संकल्प लिया।
दीदी मां प्रज्ञा भारती ने टीम मानवता के प्रयासों की सराहना की और जल्द ही संध्या आरती के लिए घाट एवं अन्य व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि –
“नदियों को साफ करने के लिए जाना या न जाना अलग बात है, लेकिन यदि हम नदियों में कोई भी कचरा या गंदगी प्रवाहित न करें, तो यही पूज्य नदियों के प्रति सबसे बड़ा उपकार होगा।”
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अरपा दाई की पीड़ा और संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है। आयोजकों ने सभी जागरूक नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास की नदियों और तालाबों में किसी भी प्रकार का कचरा न डालें और स्वच्छता को बढ़ावा दें।
