Sat. Jan 25th, 2025

14 मई को बिलासपुर के रामा वर्ल्ड में किया जाएगा भक्त श्याम महोत्सव का आयोजन, शामिल होंगे श्री प्रताप सिंह चौहान


14 मई 2023 रामा वर्ल्ड बिलासपुर में गिरधारी लाल विकास कुमार अग्रवाल (महलवाला परिवार ) जी द्वारा भव्य श्याम महोत्सव का आयोजन रखा गया है जिसमें निज मंदिर खाटू धाम अध्यक्ष परम आदरणीय महाराज श्री प्रताप सिंह चौहान जी का आगमन होगा जिसमें श्याम भजन प्रवाह उत्तराखंड से बाबा हंसराज रघुवंशी गुजरात से गीताबेन रबारी जी वृंदावन से साध्वी पूर्णिमा दीदी जी एवं जयपुर से रजनी राजस्थानी जी अपने श्याम भजनों से श्याम भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे भजनों की श्रृंखला सांध्य 6 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक देर रात्रि चलेगी जिसमें विशेष सहयोग सांवरे के दीवानों की टोली छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा रहा है टोली के सदस्य विकास अग्रवाल द्वारा बताया गया है कि कीर्तन की तैयारी भव्य रूप से की जा रही है जिसमें हजारों की तादाद में श्याम भक्तों के आने की संभावना है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!