दुर्गा प्रतिमा झाँकी में पुलिस की सतर्कता – सैकड़ों कड़े जब्त, संभावित हादसा टला

बिलासपुर। दुर्गा प्रतिमा आगमन झाँकी के दौरान सिटी कोतवाली थाना पुलिस की सतर्कता ने संभावित हादसे को टाल दिया। मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में निकली झाँकी के दौरान पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग में झाँकी मार्ग पर उपस्थित कई युवकों के पास से 100 से अधिक कड़े (Kada) जब्त किए गए। पुलिस का कहना है कि इनका उपयोग झगड़े या मारपीट की स्थिति में हथियार की तरह किया जा सकता था, जिससे भीड़ की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता था।

झाँकी के दौरान पुलिस बल ने संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी भी ली और आयोजकों को निर्देश दिए कि भीड़ में किसी भी प्रकार के हथियारनुमा वस्त्र या आभूषण को अनुमति न दी जाए।

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि पर्व-त्योहारों के दौरान शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

बिलासपुर पुलिस का यह कदम त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और आमजन की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!