टीआई ने महिला से वसूले 30 हजार, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

टेकचंद

बिलासपुर। एसएसपी रजनेश सिंह की सख्ती के बावजूद कुछ पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला तखतपुर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल का है, जिन पर एक महिला से एफआईआर दर्ज करने के नाम पर 30 हजार रुपए लेने और आरोपी को मुचलका देने के लिए 20 हजार रुपए वसूलने का आरोप लगा है। मामला सामने आने पर एसएसपी ने कड़ी फटकार लगाते हुए टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।

पीड़िता के पति ने बताया कि उनकी पत्नी से छेड़खानी और लूटपाट की घटना हुई थी। जब वे शिकायत लेकर तखतपुर थाने पहुंचे तो टीआई अनिल अग्रवाल ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। बाद में एक परिचित युवक के माध्यम से संपर्क किया गया तो एफआईआर दर्ज कराने के लिए 30 हजार रुपए की मांग की गई। महिला ने एडवांस में 10 हजार रुपए दिए और एफआईआर दर्ज होने के बाद शेष राशि भी दे दी।

इसके बावजूद टीआई ने एफआईआर में लूट की धारा नहीं लगाई और आरोपी से मुचलका देने के लिए 20 हजार रुपए ले लिए। मामले की भनक लगते ही पीड़िता और उसके पति एसपी ऑफिस पहुंच गए। एसएसपी रजनेश सिंह ने इस पर सख्त नाराजगी जताई और टीआई अग्रवाल को तुरंत महिला को पैसे लौटाने के निर्देश दिए। दबाव के बाद अग्रवाल ने रुपए वापस कर दिए।

एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश देकर टीआई अनिल अग्रवाल को लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह विवेक पांडेय को तखतपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।

गौरतलब है कि अनिल अग्रवाल पहले भी विवादों में रहे हैं। सिविल लाइन थाने में एसआई रहते मिट्टी तेल चोरी करने वालों को छोड़ने का आरोप लगा था। बाद में कोटा थाने में भी उन पर अवैध वसूली के आरोप लगे थे। अब एक बार फिर रिश्वतखोरी के आरोप में कार्रवाई हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!