सड़क हादसों में छात्र की मौत, छात्रा गंभीर रूप से घायल

बिलासपुर। जिले में रविवार और सोमवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों ही मामलों में लापरवाह वाहन चालकों की लापरवाही सामने आई है।

पहली घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। जयरामनगर, मोहर साय चौक निवासी पटवारी मृदुला राठौर के बेटे अंशुमान राठौर (22) जेके कॉलेज में फार्मेसी फाइनल ईयर के छात्र थे। रविवार शाम मां का जन्मदिन मनाने के बाद अंशुमान अपने दोस्त के घर केक देने स्कूटी से निकले थे। घर से महज 300 मीटर दूर पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेलर चालक ने वाहन रोकने की बजाय अंशुमान के ऊपर से गाड़ी निकाल दी। ट्रेलर के पहिए से कुचलने पर छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र के पीठ पर चक्कों के निशान रह गए। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रेलर सहित फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

दूसरी घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। सोमवार दोपहर बहतराई रामायण चौक निवासी किसान दीनू साहू की भतीजी वर्षा साहू स्कूल जा रही थी। तभी बहतराई अटल चौक के पास तेज रफ्तार कार के चालक ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद कार सड़क से उतरकर सीधे पेड़ से टकरा गई। हादसे में छात्रा के दोनों पैरों और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। कार चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

दोनों घटनाओं ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की भयावहता को उजागर कर दिया है। पुलिस फरार चालकों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!