

बिलासपुर- कई बार चेतावनी देने के बावजूद सड़कों से अवैध केबल वायर नहीं हटाने वाले कंपनियों के केबल पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केबल वायर को काट दिया है। निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर लिंक रोड के डिवाइडर में लगे पोल में कई कंपनियों ने बिना अनुमति के बेतरतीब तरीके से लटकाए केबल को कट करते हुए जब्त कर लिया है। इन कंपनियों द्वारा बिना अनुमति के बेतरतीब तरीके से केबल वायर को लटका दिया जाता है,जो मानकों के विपरीत है और शहर की सुंदरता को भी खराब करते है।

नगर निगम द्वारा लिंक रोड में जियो,एयरटेल,आइडिया बीएसएनएल समेत लोकल डिश ऑपरेटरों के अवैध केबल वायर को कट कर जब्त किया गया है,यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी इसके लिए चेतावनी दी गई है कि बाकि के वायर को स्वयं से हटा ले वर्ना काट दिया जाएगा। विदित है की कुछ दिन पहले ही निगम सभी कंपनियों के साथ बैठक कर अवैध और बेतरतीब लटके केबल को हटाने के निर्देश दिए थे इसके अलावा नोटिस भी जारी की गई थी लेकिन उसके बाद भी कुछ ऑपरेटरों द्वारा वायर नहीं हटाया गया था।
