सिंधु विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस


गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सिंधु विद्या मंदिर स्कूल में ध्वजारोहण एवं देशभक्ति कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. समर्थ शर्मा एवं डॉ. दीपक मेघानी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान की महत्ता समझाई। उन्होंने संविधान के प्रति निष्ठा, विश्वास और कर्तव्यों के पालन का संदेश दिया। साथ ही अतिथियों ने अपने बचपन की यादें साझा कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।


समिति के अध्यक्ष मनीष लाहोरानी एवं महामंत्री अमित संतवानी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत-सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरित की गई और सभी ने एक-दूसरे को देश के इस महापर्व की बधाइयाँ दीं। उल्लेखनीय है कि सिंधी युवक समिति द्वारा संचालित यह समाज का एकमात्र विद्यालय है, जिसके सभी पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सिंधी युवक समिति के अध्यक्ष मनीष लाहोरानी, महामंत्री अमित संतवानी, संरक्षक मनोहर खटवानी, सदस्य संजय मतलानी, सलाहकार मोहन मदवानी, सुनील आहूजा, रवि बजाज, राज भाटिया, जगदीश सुखीजा सहित सिंधु विद्या मंदिर समिति के स्कूल अध्यक्ष कैलाश श्यामनानी, हीरानंद मेघवानी, मनोज सरवानी, दीपक सिदारा, सचिन चेतानी, मनोहर जैसवानी, गिरीश जेठानी, ऋषभ आडवाणी, प्राचार्या जया पृथयानी, हरीश साहू, मनीष लाल पटेल, अंतराम साहू, एलेन खूंटे, नमन साहू, आकाश यादव, नितीश सांडे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!