

बिलासपुर- “स्वच्छोत्सव” की थीम पर आज से शहर में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने सकरी स्थित मुक्तिधाम में साफ-सफाई और पौधारोपण कर स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक श्री धर्मजीत सिंह और महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल,निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

इस अवसर पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा की 15 अगस्त 2014 को लाल किले से पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने स्वच्छता जैसे आवश्यक विषय को राष्ट्र के समक्ष रखा था और पूरे देश से इसे अभियान बनाने के लिए आव्हान किया था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आव्हान को पूरे देश ने आत्मसात किया और आज देश में स्वच्छता एक क्रांति बन चुकी है। स्वच्छता किसी एक व्यक्ति या संस्था के द्वारा संभव नहीं है,जब तक उसमें आमजनों की सहभागिता ना हों,सबका इस कार्य में योगदान मिलें तो हम निश्चित तौर पर नंबर वन बनेंगे। देश के 18 शहरों सिटी 2.0 में शामिल किया गया है,उनमें से एक हमारा बिलासपुर भी है,यह हमारे लिए उपलब्धि है। इस मिशन के तहत शहर को स्वच्छ रखने और साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के विभिन्न कार्यों को पूरा किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज नगर निगम के सभी जोन क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों में सामूहिक सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत आगामी 2 अक्टूबर तक नगर निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
विधायक अमर व सुशांत ने थामा झाड़ू
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के शुभारंभ अवसर पर बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल और बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने भी झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में भाग लिया। विधायक श्री अमर अग्रवाल ने जोन क्रमांक 5 क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों एवं निगम के साथ साफ-सफाई किया और पौधारोपण किया। इसी तरह बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने जोन क्रमांक 7 क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया।
