

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)।
शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कोनी थाना पुलिस ने आज (09 नवंबर 2025) विशेष अभियान चलाकर कबाड़ी दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान तीन कबाड़ी संचालकों के यहाँ से चोरी की आशंका वाले कबाड़ की बड़ी मात्रा में बरामदगी की गई।
थाना प्रभारी कोनी ने बताया कि पिछले कुछ समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ कबाड़ी दुकानदार चोरी की वस्तुओं की खरीदी-बिक्री में संलिप्त हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम बनाकर आज अभियान चलाया गया, जिसमें तीन कबाड़ी दुकानों पर दबिश दी गई।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद माल:
- पवन सूर्यवंशी पिता सरोज लाल (उम्र 30 वर्ष), निवासी मोहरा — दुकान: गतोरी, थाना कोनी
- जब्त माल: लोहे का टीना, पार्ट्स, रॉड एवं अन्य कबाड़ — लगभग 3 क्विंटल, कीमत ₹6,600
- श्रीमती केशा बाई साहू पति स्व. रामलाल (उम्र 40 वर्ष), निवासी गतोरी
- जब्त माल: लोहे का टीना, साइकिल पार्ट्स, रॉड एवं अन्य कबाड़ — लगभग 8 क्विंटल, कीमत ₹16,000
- अकबर खान पिता स्व. लतीफ मोहम्मद (उम्र 42 वर्ष), निवासी अशोक नगर, थाना सरकंडा
- जब्त माल: लोहे का टीना, साइकिल पार्ट्स एवं अन्य कबाड़ — लगभग 4 क्विंटल, कीमत ₹8,000
तीनों मामलों में थाना कोनी में अपराध क्रमांक 01/2025, 02/2025, एवं 03/2025 पंजीबद्ध किए गए हैं। आरोपियों पर धारा 35(ख)(1)(ड) बी.ऐन.एस.एस. एवं 303(2) बी.ऐन.एस. के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चोरी के सामान की खरीदी-बिक्री करने वाले कबाड़ी दुकानदारों के विरुद्ध अब कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शहर के सभी कबाड़ी संचालकों को चेतावनी दी गई है कि वे केवल वैध रसीदों और पहचान-पत्र के आधार पर ही सामान का लेन-देन करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
