

बिलासपुर। लगातार चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बीती रात और दिन में अलग-अलग स्थानों पर चोर सक्रिय रहे। कोनी थाना क्षेत्र में ग्राम पौंसरा बुड़ती पारा में स्थित “मोहित कम्प्यूटर्स एंड जनरल स्टोर” में चोरों ने छत की टीन काटकर प्रवेश किया और कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, कैश समेत हजारों रुपए के कीमती सामान चोरी कर लिया। शुक्रवार सुबह दुकान के मालिक मोहित सूर्यवंशी जब दुकान खोलने पहुंचे तो छत पर टीन कटी मिली और भीतर सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तत्काल कोनी थाना पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के भावनी नगर वार्ड क्रमांक 11 में भी चोरी की वारदात सामने आई। किराए के मकान में रहने वाले कृष्ण कुमार व उनकी पत्नी जब 6 सितंबर को खरीदारी के लिए घर से बाहर गए थे, तो चोरों ने उनके सूने मकान से बैग में रखा 2000 रुपए कैश, दो जोड़ी सोने के झुमके, एक अंगूठी सहित डेढ़ लाख रुपए मूल्य के जेवरात चोरी कर लिए। घटना की जानकारी पत्नी को 9 सितंबर को हुई, जब जेवर पहनने के लिए देखा गया। पीड़ित परिवार ने सिरगिट्टी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। क्षेत्रवासियों में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता व्याप्त है और पुलिस से सुरक्षा में कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
