

छत्तीसगढ़ बंगाली समाज बिलासपुर द्वारा महान कवि, दार्शनिक और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर तोरवा स्थित बांग्ला भवन में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रवींद्रनाथ ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस आयोजन में समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष पल्लव धर, प्रदेश संरक्षक आर. एन. नाथ, ए के गांगुली, सर्वबंग समाज के कोऑर्डिनेटर सुजीत मित्र, प्रदेश महासचिव पार्थ चक्रवर्ती, प्रदेश सचिव डॉ. एस. के. मजूमदार, प्रदेश सलाहकार अचिंत कुमार बोस, महिला अध्यक्ष पूर्ति धर, महिला महासचिव कल्पना डे, और अन्य सदस्य जैसे अनामिका चक्रवर्ती, चंद्रा चक्रवर्ती, गीता दत्त, सरस्वती नाथ, सीमा बोस, भाग्यलक्ष्मी, जूलिका अधिकारी, सोमा हालदार, संजना दे, मनीष साहू, प्रणव बनर्जी, नीलेश साहू, अशोक शर्मा, ए के कुंडू, बी. के. राव, जयंतो भद्र, और गंगाधर दे ने भाग लिया।

कार्यक्रम में सरस्वती नाथ और अचिंत कुमार बोस ने रवींद्र संगीत की प्रस्तुति दी, वहीं ए के कुंडू और अनामिका चक्रवर्ती ने रवींद्रनाथ ठाकुर की कविता का पाठ किया। सीमा बोस ने भी अपने गायन से समा बांधा।
कार्यक्रम का समापन प्रदेश महासचिव पार्थ चक्रवर्ती द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ किया गया। पूरे आयोजन में समाजजनों का उत्साह और रवींद्रनाथ ठाकुर के प्रति श्रद्धा देखने लायक थी।
