

सीपत थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी अचानक घर से गायब हो गई। आशंका व्यक्त की गई कि उसे कोई बहला फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गया है, जिसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग की खोज शुरू की। पुलिस को जानकारी मिली कि नाबालिग किशोरी बिहार के किशनगंज जिला स्थित कुरलीकोट लोधाबाड़ी इलाके में मौजूद है। पुलिस की टीम बिहार पहुंची जहां से कर्ली कोट किशनगंज बिहार निवासी 21 वर्षीय अशोक कुमार राजभर के पास से नाबालिग किशोरी बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि कथित प्रेम संबंध के नाम पर किशोरी को भगाकर वह उसे पत्नी की तरह साथ में रख रहा था और साथ ही उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध भी बना रहा था, इसलिए पुलिस ने 21 वर्षीय अशोक कुमार राजभर के खिलाफ बलात्कार, अपहरण के अलावा पोक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
