

कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम रमतला में रहने वाले गजेंद्र सूर्यवंशी गोपालक है। वह रोज अपनी गायों को चरने के लिए छोड़ देते हैं। हर दिन की तरह 11 सितंबर को भी उनकी गाय भैंस चरने के लिए घर से बाहर आवास पारा की ओर गए हुए थे । इसी दौरान शाम करीब 4:30 बजे गांव में मौजूद एक खेत के मेढ़ में लगे फेंसिंग तार में फंसकर गाय की मौत हो गई। दरअसल यहां फसल को बचाने के लिए फेंसिंग में अवैध रूप से करंट प्रवाहित किया जा रहा था।

पता चला कि गांव के सरकारी जमीन को घेर कर कुछ लोगों ने वहां बिजली का तार लगाया हुआ था ताकि जमीन की सुरक्षा जानवरों से हो सके, जिसकी चपेट में आकर गाय की मौत हो गई। कोनी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 325, 281 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित गोपालक के साथ गौ सेवको और हिंदूवादी संगठन से जुड़े युवको ने भी गांव में बिजली के फेंसिंग तार लगाने का विरोध करते हुए कोनी पुलिस से ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
