

बिलासपुर का मोबाइल हब यानी पुराना बस स्टैंड के पास स्थित राजीव प्लाजा एक ऐसा ठिकाना बन चुका है जहां 230 दुकानों के माध्यम से हजारों लोग अपना जीविकोपार्जन कर रहे हैं। यहां मोबाइल संबंधी हर एक चीज और सेवा मिल जाने से शहर ही नहीं आसपास के गांव से भी रोजाना बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचते हैं । पार्किंग के लिए बाहर पर्याप्त स्थान न होने से लोग राजीव प्लाजा के भीतर गार्डन में ही अपने दुपहिया वाहन पार्क कर देते हैं।

हालांकि इस जगह को गार्डन के लिए छोड़ा गया था, जहां फाउंटेन भी मौजूद है, लेकिन वर्तमान में इस स्थान का उपयोग पार्किंग के लिए अधिक होने से स्थानीय व्यापारियों ने नगर निगम आयुक्त अमित कुमार से मुलाकात कर पार्किंग स्थल की कच्ची जमीन के फर्शी करण की मांग की है, जिनका मानना है कि बरसात के दिनों में यहां की मिट्टी गीली हो जाने की वजह से दु पहिया वाहन पार्क करने के दौरान उनके गिरने की आशंका बनी रहती है, साथ ही यह स्थल बारिश के दिनों में कीचड़ मय हो जाता है जिससे भी परेशानी होती है। व्यापारियों की मांग है कि इस स्थान पर टाइल्स लगा देने से इस समस्या का निराकरण होगा।


हालांकि इस स्थान को पार्क के लिए छोड़ा गया था ताकि व्यापारी और यहां आने वाले ग्राहक इस छोटे से उद्यान में आराम कर सके लेकिन वर्तमान में इस स्थान के फर्शीकरण की मांग कर रहे हैं साथ ही करीब 30 साल पुराने भवन का कुछ क्षेत्र जर्जर हो चुका है जिनसे पपड़ी झरने लगी है। इसके भी मरम्मत की मांग की गई है ताकि संभावित दुर्घटना से बचाव हो सके। व्यापारियों को उम्मीद है की बारिश का मौसम खत्म होते ही नगर निगम द्वारा इस स्थान पर टाइल्स लगाने का काम आरंभ कर दिया जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह उम्मीद कब तक पूरी होती है।

