

बिलासपुर। कोटा पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
थाना कोटा पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में 07 सितंबर 2025 की दरम्यानी रात को नेवरा एवं गनियारी क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता पाया गया। पुलिस ने जब उसे रोका और तलाशी ली तो उसके पास से एक नग धारदार चाकू बरामद हुआ।
पकड़े गए आरोपी की पहचान कुनानू उर्फ नानू वर्मा पिता लेख राम वर्मा (उम्र 27 वर्ष, निवासी गनियारी, थाना कोटा) के रूप में हुई। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किए जाने के बाद उसे रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक तोप सिंह नवरंग एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त एवं चेकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
