

बिलासपुर। जिले में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पचपेड़ी एवं कोटा थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए कुल 137 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पचपेड़ी थाना की कार्यवाही
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी पचपेड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम केवटाडीह टांगर में दबिश दी। यहाँ आरोपी धनसाय यादव पिता स्व. सुखीराम यादव (उम्र 34 वर्ष) के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

कोटा थाना की कार्यवाही
वहीं दूसरी ओर कोटा पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर दो स्थानों पर दबिश दी।

- ग्राम खरगहना पथर्रा मोड़ से आरोपी राहुल लोनिया (उम्र 23 वर्ष, निवासी घुटकू) एवं दीपक लोनिया (उम्र 20 वर्ष, निवासी नवरंगपुर, हाल घुटकू) के कब्जे से 50 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹10,000) एवं एक स्कूटी (कीमत ₹50,000) जप्त की गई।
- ग्राम खरगहनी से आरोपी नरोत्तम साहू पिता जनक राम साहू (उम्र 47 वर्ष, निवासी खरगहनी) के कब्जे से 80 लीटर अवैध महुआ शराब (कीमत ₹16,000) बरामद की गई।
कुल मिलाकर कोटा पुलिस ने 130 लीटर शराब और एक वाहन जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
लगातार सख्त कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान निरंतर जारी है और आने वाले दिनों में और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
