महज एक सप्ताह मे पेट्रोल पंप मैनेजर के घर चोरी के 1लाख 4 हजार 6 सौ रु सहित आरोपी गिरफ्तार

गांव के ही बदमाशों द्वारा प्लानिंग के साथ किया चोरी 2 नाबालिक बालक सहित 2 आरोपी गिरफतार

रतनपुर,,,,,,,,थाने मे 7.05.2022 के प्रार्थी पेटोल पप एस. एस फ्युल्स लखराम का मैनेजर नंदकुमार श्यामले पिता परसुराम श्यामले थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 6.05.2022 के दरमियानी रात पेट्रोल पंप का विकी रकम नगदी रकम 1.77.125.00 रू को अपने घर के आलमारी में रखकर खाना खाकर सह परिवार सो गये थे कि सुबह जगने पर आलमारी खुला पड़ा था आलमारी में रखे नगदी रकम 1लाख र हजार 125 रू नही थे किसी अज्ञात चोर द्वारा उक्त नगदी रकम को चोरी कर ले गये है जिसकी रिपार्ट पर थाना रतनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में गंभीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार अज्ञात चोर तथा चोरी का मक्का का पतासाजी करने दौरान गांव के ही सिरफिरे बदमाश पेसु उर्फ परमेश्वर के उपर निगाह रखते हुये अनियमित खर्च पर संदेह पर कड़ाई पूछताछ करने पर उक्त घटना को अपने अन्य साथी टीकाराम केवट तथा 02 विधि से सर्धरत बालक के साथ चारी करना स्वीकार किये तथा आरोपीयो पर पुलिस को पता चला जनकारी प्राप्त हुआ

कि मामले में मुख्य आरोपी परमेश्वर पूछताछ करने पर जीवन देवागन के घर के सामने रहता है जिन्होंने पेसु को घरेलू सिलेंडर जुगाड़ करने की बात कही थी जिसे चोरी करने की प्लानिंग आरोपीयों ने की और चोरी करने प्रार्थी के घर पहुंचे सिलेंडर चोरी करने के दौरान ही प्रार्थी का घर का दरवाजा खुला पाकर घर अंदर घुसने पर बरामदे में आलमारी का चाबी पाकर पेस निकाले है। आरोपी जीवन देवागन सकुनत से फरार हैं जिनकी लगातार पता तलास जारी हैं . आरोपियों से चोरी की नगदी रकम 1लाख 4 हजार 6 सौ 1 नग मोबाईल ओपो एफ 21 प्रो 26500 रू 1 जोड़ी जूता हजार रूपये कूल जुमला 1,40,000 रू.सहित गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध 457,360.34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया

गिरफतार आरोपी

  1. पेसु उर्फ परमेश्वर केवट पिता रामफल केवट उम्र 22 साल साकिन लखराम थाना रतनपुर (गिरफतार )
  2. टीकराम केवट पिता फागूराम उम्र 27 साल साकिन ग्राम लखराम थाना रतनपुर (गिरफतार )

जीवन देवागन साकिन ग्राम लखराम थाना रतनपुर (फरार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!