

बिलासपुर में चाकूबाजी की सिलसिलेवार घटनाओं के बाद पुलिस ने चाकू रखने वालों की निगेहबानी शुरू की है। इसी के तहत तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शंकर नगर तोरवा अंडर ब्रिज के सामने एक संदिग्ध चाकू लेकर घूम रहा है । किसी अनहोनी की आशंका से तोरवा पुलिस ने दबिश देकर संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा, जिसके कब्जे से एक stainless-steel की धारदार चाकू बरामद हुई। इस मामले में गणेश नगर चूचूहिया पारा निवासी अजय मसीह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।
