पखवाड़े भर में कोरोना से जिले में दूसरी मौत होने से बढ़ने लगा है कोरोना का डर, रतनपुर निवासी व्यक्ति की मौत के बाद गाइडलाइन के अनुसार किया गया अंतिम संस्कार

कोरोना एक वार फिर से डराने लगा है। हाल ही में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद एक और व्यक्ति की मौत कोरोना के चलते हो गई। 15 दिन के भीतर कोरोना से हुई दूसरी मौत के बाद डर का वातावरण है। 2 साल पहले इसी समय कोरोना वायरस ने तेजी से पांव पसारा था ,जिसके बाद पूरा देश बैकफुट पर नजर आ रहा था। वैक्सीनेशन के बाद ऐसा लग रहा था मानो हालात नियंत्रण में हैज़ लेकिन कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मरीज मिलने से अब एक बार फिर डर का वातावरण है। सोमवार को प्रदेश में 47 नए मरीज मिले। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम पोड़ी में रहने वाले 45 वर्षीय अधेड़ को पिछले कुछ दिनों से हाथ पैर में दर्द की शिकायत थी। उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था।

वह सिकलसेल पीड़ित भी था। जब उसकी कोरोना जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया, जिसके बाद निजी अस्पताल में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका इलाज चल रहा था । रविवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। बिलासपुर में करीब 3 माह बाद हुई महिला की मौत के बाद 15 दिनों में ही 12 से अधिक एक्टिव केस सामने आए हैं। इनमें से अधिकांश की ट्रेवल हिस्ट्री है। कोरोना का डर खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में लोग थाईलैंड, मुंबई ,दिल्ली सहित विदेश और बड़े राज्यों से लौट रहे हैं। जिस कारण एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

वहीं दावे के बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के पुख्ता इंतजाम नहीं है। फिलहाल प्रदेश में 155 कोरोना के पॉजिटिव मरीज है। सोमवार को प्रदेश में 1458 सैंपल की जांच हुई। फिलहाल प्रदेश में 10 जिलों से कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं ।फिलहाल बालोद और सरगुजा से 1-1, महासमुंद, बेमेतरा, कांकेर और कोंडागांव एवं दुर्ग से 2-2, राजनांदगांव से 8 , धमतरी से 13 और रायपुर से 14 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं । इधर सोमवार को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना संक्रमित मरीज का अंतिम संस्कार गृह ग्राम में कर दिया गया। मृतक का महामाया मंदिर परिसर में प्रसाद का व्यवसाय था । वहीं स्वास्थ्य विभाग में लोगों को एक बार फिर से अलर्ट करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!