

बिलासपुर। सरकण्डा पुलिस ने रविवार की रात ग्राम बैमा नगोई स्थित नए तालाब के पास आकस्मिक दबिश देकर जुआ खेल रहे पाँच आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से ₹11,280 नगद और 52 पत्तियों का ताशपत्ती जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिलेभर में जुआ एवं सट्टा पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई।
सूचना थी कि नया तालाब स्थित शेड के नीचे कुछ लोग “काटपत्ती” नामक जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो कुछ जुआरी भाग निकले, जबकि पाँच लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं –
नरेश साहू (20 वर्ष), निवासी रामनगर सरकण्डा
अरेन साहू (20 वर्ष), निवासी डबरीपारा सरकण्डा
जागेश्वर यादव (36 वर्ष), निवासी स्कूलपारा बैमा
दिलीप सूर्यवंशी (40 वर्ष), निवासी स्कूलपारा बैमा
संजू यादव (40 वर्ष), निवासी पाठक मोहल्ला बैमा
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
