

बिलासपुर, 01 सितंबर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में जिले के सभी भारी वाहन चालकों की एक विशाल बैठक पेंड्रीडीह मैदान में आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में ट्रक, ट्रेलर, हाइवा, बस और अन्य भारी वाहन चालक वर्दी धारण कर शामिल हुए।

यातायात पुलिस ने बैठक के दौरान चालकों को सड़क सुरक्षा, संयम, धैर्य और सतर्कता के महत्व से अवगत कराया। चालकों से अपेक्षा की गई कि वे वाहन संचालन के दौरान नशे का सेवन न करें, तेज रफ्तार और लापरवाही से बचें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें तथा ओवरटेकिंग जैसी जोखिमपूर्ण गतिविधियों से परहेज करें। रात्रिकालीन यात्रा से पूर्व पर्याप्त नींद लेने और वाहन खराब होने पर सड़क किनारे रिफ्लेक्टर कोन लगाने जैसे सुरक्षा उपायों की भी हिदायत दी गई।

अधिकारियों ने चालकों को “यातायात मितान” की भूमिका निभाने और दुर्घटना की स्थिति में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाने में सहयोग करने का आग्रह किया। साथ ही, सभी चालकों को परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड, नाम-प्लेट और आईडी कार्ड धारण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि शराब या नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सभा में बिल्हा के नायब तहसीलदार, यातायात विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए भारी वाहन चालक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक के दौरान चालकों ने एक स्वर में यातायात नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।
