
यूनुस मेमन

आखिरकार रतनपुर थानेदार पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हो ही गई । बताया जा रहा है कि 26 अगस्त को रतनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक संजय खांडे और आर सुदर्शन सादी वर्दी में शराब पकड़ने गए थे। इन लोगों ने बालाबाला ग्राम सिल्ली मोड़ स्थित कुआं जति गांव में रेड मारकर शराब पकड़ी और फिर पैसे लेकर कोचिये को छोड़ दिया और यही शराब बेचने दूसरे गांव पहुंच गए। इसे घोर अनुशासनहीनता मानते हुए एसएसपी ने दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया। वहीं यह माना गया कि रतनपुर के थाना प्रभारी नरेश चौहान का अपने कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है, जिस कारण उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया। इस कार्यवाही के पीछे दूसरी घटना को भी वजह बताया जा रहा है, जिसमें रानी गांव में ढाबा चलाने वाली महिला से 1.20 लाख रुपए की ठगी के मामले में कार्यवाही न करने का मामला भी शामिल हो सकता है ।
उनके स्थान पर संजय सिंह राजपूत को रतनपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है ।वही साइबर सेल में मौजूद रविशंकर तिवारी को हिर्री थाने का प्रभारी बनाया गया है और रजनीश सिंह को रेंज साइबर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
