उठाईगीरों ने किया हाथ साफ CCTV में वाक्या हुआ कैद कॉओपरेटिव बैंक से पैसे निकालने पहुंचा था ग्रामीण

 
किशोर महंत कोरबा

पालीपाली थाना क्षेत्र के पाली शहर में आज एक बड़ी घटना सामने आई है. यहाँ के कॉओपरेटिव बैंक से पैसे निकालने पहुंचा एक ग्रामीण उठाईगीरों का शिकार हो गया. अपाचे बाइक में पहुंचे दो युवको ने पीड़ित के बाइक के बैग से सभी नब्बे हजार निकाल लिए और फिर बाइक से ही फरार हो गए. पीड़ित ने कुछ दूर तक आरोपियों का पीछ भी किया लेकिन भीड़भाड़ का फायदा उठाकर दोनों नजरो से ओझल हो गए. पुलिस ने दोनों अज्ञात उठाईगीरों के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इस बारे में पाली थानाधिकारी ने बताया की आज दोपहर 12:35 में पाली थानाक्षेत्र के चैतमा के बम्हनीखुर्द का रहने वाला अमर सिंह कंवर पिता विषभर सिंह कंवर (61) अपनी हौंडा शाइन बाइक से पाली के सहकारी बैंक पहुंचा हुआ था. उसने बैंक से 90 हजार रूपये आहरित किये. पीड़ित अमर सिंह ने बैंक में ही सभी नोटों की गिनने के बाद उन्हें अपने गमछे में लपेटा और अपनी बाइक के बैग में रख दिया.
नकद को असुरक्षित तरीके से रखने के बाद अमर सिंह पैदल ही मेले की तरफ आगे बढ़ गया. थोड़ी दूर जाने पर उसे याद आया की वह अपना हैलमेट बैंक परिसर में ही भूल गया है. उसे लेने जैसे ही वह वापिस बैंक के पास पहुंचा एक 25 से 30 साल का युवक उसके बाइक के बैग से नकदी निकाल रहा था. यह देख अमर सिंह ने चोर-चोर की आवाज लगाईं. लेकिन थोड़ी ही दूर में उठाईगीर का एक साथी हेलमेट पहनकर बाइक पर बैठा हुआ था उसके साथ वह भागने में सफल हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!