

छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा समाज के सक्रिय गतिविधियों को जारी रखते हुए 20 अगस्त रविवार को दोपहर 12:00 बजे से लेकर 3:30 बजे तक सावन उत्सव एवं सावन सुंदरी का कार्यक्रम बंगाली भवन तोरवा में रखा गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में अभी तक 40 प्रतिभागियों की एंट्री हो चुकी है महिलाओं के इस कार्यक्रम में महिलाएं सावन उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाती है एवं सावन सुंदरी का खिताब भी किसी एक महिला को मिलता है। इस कार्यक्रम में जज भी होते हैं एवं समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से चल रहा है। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रदेश महासचिव पल्लव धर ने बताया, महिला विंग द्वारा इस कार्यक्रम की जोरों से तैयारी की जा रही है। इसमें प्रमुख रूप से पूर्ति धर, कल्पना डे, प्रोनोति बारिक, अरुंधति मुखर्जी, सुनीता विश्वास, उमा श्याम जीत, भाग्यलक्ष्मी, संजय प्रिया, मानसी डे , अनूप विश्वास, शंकर दत्ता,मनीष साहा , पर्थ चक्रवर्ती, नारायण चंद्र डे, शुभंकर राय, पिंटू भट्टाचार्य, प्रणब बनर्जी, प्रवीर भट्टाचार्य, सुमित चक्रवर्ती, आशीष घोष, विप्लब प्रधान, अशोक चटर्जी, राखी गुहा, शुभाशीष बसाक सहित समाज के गणमान्य नागरिक सक्रिय रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
