तीजा पर महिलाओं से अवैध वसूली और उन्हें परेशान करने वाले हिर्री टीआई पासवान सस्पेंड

शशि मिश्रा

बिलासपुर। तीजा के दिन मायके जा रही महिलाओं से अवैध वसूली करने के मामले ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना हिर्री थाना क्षेत्र की है, जहां मंगलवार को भोजपुरी टोल नाके के पास चेकिंग पॉइंट लगाकर पुलिस ने महिलाओं को रोककर उनसे 300 से 400 रुपए तक वसूले। इस पूरे घटनाक्रम के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने हिरीं टीआई अवनीश पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

महिलाओं की मिन्नतें भी बेअसर

जानकारी के मुताबिक, तीजा मनाने मायके जा रही कई महिलाएं अपने पति और भाइयों के साथ यात्रा कर रही थीं। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने उन्हें रोका और अवैध वसूली की, तो महिलाओं ने रिहाई के लिए बार-बार मिन्नतें कीं, लेकिन थाना प्रभारी और उनकी टीम ने किसी की नहीं सुनी।

पत्रकार से भी अभद्र व्यवहार

मौके पर घटना की कवरेज कर रहे एक स्थानीय पत्रकार से भी पुलिस ने बदसलूकी की और वाहन की जब्ती की कार्रवाई की। इससे मामला और तूल पकड़ गया।

भाजपा नेता ने उठाई आवाज, डिप्टी सीएम से की शिकायत

घटना से नाराज भाजपा नेता धनंजय गिरी गोस्वामी ने इस पूरे मामले की शिकायत डिप्टी सीएम से की। उनका कहना था कि “पुलिस अक्सर इस तरह की कार्रवाई हिंदू त्योहारों के दौरान करती है और आम जनता को परेशान किया जाता है। तीजा जैसे प्रमुख पर्व के मौके पर महिलाओं से वसूली बेहद शर्मनाक है।” उनकी शिकायत पर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने यह कार्रवाई की।

अन्य थानेदारों पर भी गाज गिरने की तैयारी

सूत्रों के अनुसार, विभाग में चर्चा है कि जल्द ही रतनपुर, पचपेड़ी, मस्तूरी समेत कई ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के थानेदारों को भी हटाया जा सकता है। लंबे समय से लाइन में बैठे टीआई, एयरपोर्ट सुरक्षा, अजाक और डीएसबी के प्रभारियों को भी नई जिम्मेदारी देने पर विचार किया जा रहा है।

19 प्रकरणों में की गई चालानी कार्रवाई

पुलिस द्वारा देर शाम तक की गई कार्रवाई के बाद कुल 19 प्रकरणों में चालान बनाए गए। लेकिन महिलाओं से अवैध वसूली और अभद्र व्यवहार की शिकायतें भारी पड़ीं, जिसके चलते तत्काल निलंबन की कार्रवाई करनी पड़ी।

इस पूरे मामले ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली और त्योहारों पर आम जनता से की जाने वाली वसूली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!