तोरवा में किराना दुकान से 4.50 लाख की चोरी, एफआईआर में दर्ज हुए सिर्फ 12 हजार

बिलासपुर।
तोरवा थाना क्षेत्र में किराना दुकानदार के साथ चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान से करीब 4 लाख 50 हजार रुपए पार कर दिए। आरोप है कि थाना प्रभारी ने व्यापारी से पूरी रकम दिलाने का वादा कर एफआईआर में मात्र 12 हजार रुपए की चोरी दर्ज कराई है।

तोरवा संतोषी मंदिर निवासी 75 वर्षीय धरमदास धामेचा की पेंडलवार नर्सिंग होम के पीछे किराना दुकान है। मंगलवार रात करीब 2 बजे दो अज्ञात चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे। गल्ले में फाइल के नीचे रखे कैश में से उन्होंने नकदी पार कर दी। सुबह जब उनका बेटा उमेश दुकान पहुंचा तो शटर टूटा मिला। पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचे आरक्षकों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में एक चोर शटर का ताला तोड़ते और दूसरा बाहर रैकी करता दिखा। चोरी के बाद आरोपी रॉड वहीं छोड़कर फरार हो गए।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने मामले को हल्का दिखाने के लिए एफआईआर में चोरी की रकम मात्र 12 हजार रुपए दर्ज की है। वहीं, व्यापारी ने बताया कि उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि वे पूरी रकम वापस दिला देंगे, इसलिए उन्होंने थाने की सलाह मानकर छोटी रकम लिखवाई।

धरमदास ने बताया कि उन्हें नए नोट जमा करने का शौक है। ग्राहक जब भी नए नोट लाते, वे उन्हें अलग रख देते थे। इस तरह गल्ले में करीब साढ़े 4 लाख रुपए जमा हो गए थे। इनमें 500, 100 और 50-50 के बंडल रखे हुए थे।

फिलहाल चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है और आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!