


फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर मस्तूरी निवासी युवक दो युवतियों को अपने घर ले गया। उसमें से एक युवती पर उसकी नियत बिगड़ गई तो रात में अपने दोस्तों की मदद से उसने उसे हवस का शिकार बनाया और फिर शादी का वादा कर उससे छल करता रहा। फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने के नाम पर युवती के साथ बलात्कार किए जाने के मामले में फरार दो आरोपियों को पकड़ने में मस्तूरी पुलिस को कामयाबी मिली है। 1 अप्रैल 2022 को वेद परसदा मस्तूरी निवासी रामायण साहू ने अपने तीन साथियों रामायण भोई उर्फ राजू, बबलू और मेंलू के साथ पीड़िता को फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने के नाम पर अपने घर ले गया। युवती के साथ उसकी कोरबा निवासी सहेली भी थी। बताते हैं कि रात में योजना बद्ध तरीके से तीनों युवक पानी मांगने के बहाने युवतियों के कमरे में घुसे और फिर रामायण भोई उसकी सहेली को हाथ खींच कर उसे बाहर ले गया और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।
इस दौरान रामायण साहू ने युवती को पसंद करने की बात कहते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। जब युवती इसकी शिकायत करने थाने जाने लगी तो रामायण साहू और उसके साथियों ने दोनों की शादी करा देने की बात कही, जिससे युवती मान गई। इस बलात्कार से युवती तीन मां की गर्भवती हो गई, लेकिन रामायण ने उसके साथ विवाह नहीं किया। इसके बाद उसने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में रामायण साहू ने आत्म समर्थन कर दिया था लेकिन उसके साथी फरार थे। अब एसपी के निर्देश पर मस्तूरी पुलिस ने बलात्कार में सहयोग करने वाले भिलाई धनुहार पारा से बबलू उर्फ शिवकुमार बंदे और मस्तूरी बस स्टैंड से मेलू उर्फ मेला राम सारथी को गिरफ्तार किया है।
