गौ हत्या कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, हंगामे के बाद हुई कार्रवाई

बिलासपुर। बिल्हा थाना क्षेत्र के उडियापारा डोडकीभाठा वार्ड क्रमांक 11 में गौवंश की हत्या कर मांस बेचने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। गौ सेवकों की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों द्वारा गौ मांस बेचने की शिकायत मिलने पर जांच की गई। इसके बाद मोचीपारा वार्ड क्रमांक 11 निवासी पवन मोची पिता किरितराम (30 वर्ष) एवं पुनीता मोची पति उदय मोची (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।

गौरतलब है कि गणेश चतुर्थी के दिन महिला द्वारा गौ मांस काटने व बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो सामने आते ही हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि जब संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो आरोपियों के परिजनों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान हुई झड़प में लगभग 10 लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ था।

इधर गौशाला में गायों की मौत का मामला भी सुर्खियों में

इधर, इसी बीच मस्तूरी ब्लॉक के ओखर गांव में एक ही दिन में लगभग 25 मवेशियों की मौत के मामले ने भी तूल पकड़ लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पशुओं की मौत भूख से हुई है, जबकि गौशाला प्रबंधन बीमारी से मरने की बात कह रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इसमें मस्तूरी तहसीलदार समेत तीन अधिकारी शामिल हैं, जो स्थल निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेंगे।

इन दोनों घटनाओं ने बिल्हा और मस्तूरी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और पशु संरक्षण को लेकर बड़ी बहस खड़ी कर दी है। प्रशासन अब दोनों मामलों पर सख्त कार्रवाई की बात कह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!