

बिलासपुर। शहर के एक व्यापारी को एजेंसी शुरू कराने का झांसा देकर ठगों ने 23.50 लाख रुपए हड़प लिए। दयालबंद निवासी व्यापारी गौरव गांधी (39) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, 28 अक्टूबर 2024 को गौरव गांधी इंस्टाग्राम चला रहे थे, तभी उनकी नजर कोकोनट क्लाउड ट्री नामक अकाउंट पर पड़ी। दिए गए नंबर पर कॉल करने पर कासिम नामक व्यक्ति ने रिसीव किया और छत्तीसगढ़ में एजेंसी शुरू करने पर भारी मुनाफे का दावा किया।
14 जनवरी को गौरव गांधी मुंबई पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात कंपनी के कथित को-फाउंडर उबैद अंसारी, कासिफ और सीए अलीम से हुई। बातचीत के बाद गौरव ने रायपुर में आउटलेट खोलने की सहमति दी। जनवरी में ही कासिफ रायपुर पहुंचा और एग्रीमेंट कराया। इस दौरान उसने 2.50 लाख रुपए ले लिए।
इसके बाद फरवरी में तीनों आरोपियों ने फिर रायपुर आकर 25 लाख रुपए जमा करने की बात कही। व्यापारी ने भरोसा कर अलग-अलग किश्तों में कुल 23.50 लाख रुपए उनके खाते में जमा करा दिए।
एजेंसी शुरू करने की बात पर आरोपियों ने पहले दुबई यात्रा का हवाला दिया और बाद में तरह-तरह के बहाने बनाते रहे। संदेह होने पर गौरव गांधी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
