

बिलासपुर।
सकरी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग फंस गए। हादसे में कार चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो युवतियों और एक युवक को पुलिस ने गैस कटर से छत काटकर सुरक्षित बाहर निकाला।
ऐसे हुआ हादसा
ग्राम घुरू निवासी रितेश श्रीवास (32) अपने दोस्त जय यादव (25) के साथ कार (सीजी 10 बीएच 5933) लेकर देर रात निकला था। दोनों ने पहले शराब पी और फिर मुंगेली नाका स्थित सिंह ढाबा पहुंचे। यहां काम करने वाली दोस्त सरोज राज (22), निवासी बेलतरा और रामेश्वरी मानिकपुरी (24), निवासी घुरू को कार में बैठाया। चारों लोग देर रात करीब 2 बजे जंगल की ओर घूमने निकल पड़े।
उस दौरान कार रितेश चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसलापुर आरओबी पार करते ही उसने स्पीड बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटे कर दी। आसमां सिटी के पास रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई। जैसे ही कार पुराने सकरी चौकी के पास बंद पड़े फोर्ड शोरूम के सामने पहुंची, रितेश वाहन से नियंत्रण खो बैठा। कार पहले चबूतरे से टकराई और फिर सीधे सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा भिड़ी।
छत काटकर निकाले गए सवार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी यात्री अंदर ही फंस गए। आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पेट्रोलिंग टीम और टीआई प्रदीप आर्या पहुंच गए। रेस्क्यू के लिए गैस कटर मंगवाया गया। कार की छत काटकर रितेश को बाहर निकाला गया और तुरंत अपोलो अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
हालांकि, गंभीर रूप से घायल रितेश ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं कार में सवार दोनों युवतियों और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सभी ने शराब पी रखी थी। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
