पखांजुर
बिप्लब कुण्डू
पखांजुर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बतलाया है कि पखांजुर में 56 वा 14 जनवरी 2020 से आयोजित होने वाली महा मेला पर पखांजुर पुलिस की निगरानी टीम मेला में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेगी । मेला में किसी भी प्रकार से लोगो को असुविधा न हो ,इसके लिए मेला में पुलिस सहायता केंद्र का स्टॉल लगाकर पखांजुर पुलिस लोगो की सहायाता के लिए मौजूद रहेगी। सिविल ड्रेस के अलावा कई जवान मेले के भीड़-भाड़ वाले जगह में मौजूद रहेंगे । बता दे कि नर नारायण सेवा आश्रम पखांजुर मेला पूरे प्रदेश सहित अन्य राज्यो में भी विख्यात है। जिसके चलते पखांजुर मेले में श्रद्धालुओं व आगंतुकों की काफी भीड़ होती है। थाना प्रभारी शरद दुबे ने श्रद्धालुओं से अपील कि है कि लोग मेला क्षेत्र में किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास न करें , न ही उसे अपने सामान की सुरक्षा को कहें। @ पुलिस अधीक्षक भोजराज पाटले व एएसपी राजेन्द्र जायसवाल से मिले दिशा निर्देशे का पालन करते हुए मेला में सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त पुलिस टीम को भीड़भाड़ वाले स्थानों में अराजकता फैलाने वाले ,हुड़दंग करने वाले लोगों व महिलाओं से छेड़छाड़ , अभद्र व्यवहार करने वालो कर खिलाफ त्वरित कड़ी कार्रवाही करने के दिशा निर्देश दिया गया है।