ट्रक में लोड 25 टन चावल गबन कर बिहार भागा चालक गिरफ्तार, तखतपुर पुलिस की कार्रवाई


बिलासपुर/तखतपुर।
थाना तखतपुर पुलिस ने 25 टन चावल से भरे ट्रक को गबन कर बिहार फरार हुए आरोपी चालक को बिहार के वैशाली जिले से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 316(3) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी अमरनाथ चौधरी (50 वर्ष) पिता स्वर्गीय जोगेन्द्र चौधरी, निवासी ग्राम धंधुआ बिचलाटोला, चौकी बहसी, थाना जन्दाहा, जिला वैशाली (बिहार) है। आरोपी नवरंग राइस मिल तखतपुर से ट्रक क्रमांक बीआर 01 जीएम 7496 में 25 टन चावल लोड कर गडहनी, आरा (बिहार) स्थित डिस्टिलरीज एंड बॉटलर्स प्रा. लि. यूनिट-3 डिस्टिलरी डिवीजन तक पहुंचाने के लिए रवाना हुआ था, लेकिन निर्धारित स्थान पर चावल न पहुंचाकर उसे गबन कर लिया।
इस संबंध में सत्यम रोड लाइंस रायपुर ट्रांसपोर्ट के संचालक बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट पर दिनांक 08.11.2024 को थाना तखतपुर में अपराध दर्ज किया गया। मामला गंभीर होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त ट्रक को सुरत्जा पेट्रोल पंप, चकसिंकदर (बिहार) से पूर्व में ही जप्त कर लिया था, जबकि आरोपी फरार हो गया था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तखतपुर पुलिस ने मुखबिर सूचना, तकनीकी साक्ष्य, सीडीआर एवं टावर लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुनः हाजीपुर (बिहार) पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने मेमोरण्डम में बताया कि उसने 25 टन चावल बिहार के एक दुकान में 6 लाख रुपये में बेच दिया था, जिसमें से 5 लाख 99 हजार रुपये उसने अपनी बेटी की शादी में खर्च कर दिए तथा शेष 1000 रुपये उसके पास बचे थे।
पुलिस ने आरोपी चालक अमरनाथ चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। तखतपुर पुलिस की इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट व व्यापारिक क्षेत्र में चावल गबन जैसे मामलों पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!