

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ | सिविल लाइन थाने का अभियान
सिविल लाइन थाना पुलिस ने रात्रिकालीन विशेष अभियान चलाकर मिनीबस्ती, तालापारा और उस्लापुर क्षेत्रों में सख़्त कार्रवाई की। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर चिन्हित स्थानों पर दबिश दी गई और कुल 18 बदमाशों/असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई।
क्या-क्या कार्रवाई हुई
- आर्म्स एक्ट: मिनीबस्ती क्षेत्र से 3 आरोपी पकड़े गए। इनके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
- जुआ एक्ट: तालापारा में जुए के अड्डे पर छापा, 6 जुआरी पकड़े गए। सभी के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज।
- प्रतिबंधात्मक कार्रवाई (धारा 170 बीएनएसएस): तालापारा, मिनीबस्ती और उस्लापुर में 9 व्यक्तियों पर शांति भंग की आशंका में धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई।
मुख्य बिंदु
- कार्रवाई के केंद्र: मिनीबस्ती, तालापारा, उस्लापुर
- कुल कार्रवाई: 18 व्यक्ति (3 आर्म्स, 6 जुआ, 9 प्रतिबंधात्मक)
- पुलिस संदेश: क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस ने बताया कि जिन स्थानों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं, वहां लक्षित तरीके से दबिश दी गई। शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
