प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के विरोध में भाजपाइयों ने फूंका बिलावल भुट्टो का पुतला

यूनाइटेड नेशन में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री के विरुद्ध दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में शनिवार को देशभर में पाकिस्तान के विदेश मंत्री का विरोध प्रदर्शन हुआ और उसका पुतला फूंका गया। बिलासपुर में भी नेहरू चौक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंका गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार फजीहत के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है । भारत के द्वारा लगातार पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरे जाने से बौखला कर अब पाकिस्तान भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ ही उटपटांग बयान दे रहा है। यही वजह है कि लगातार भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी इस पर विरोध हो रहा है । गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने यूनाइटेड नेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया था

इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ साथ भारत और पाकिस्तान में भी इस पर जमकर विरोध हो रहा है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के इस अशोभनीय बातों पर विरोध दर्ज कराते हुए देशभर में प्रदर्शन किया तो वही बिलासपुर में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। जहां नेहरू चौक पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका गया। इस दौरान पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा बिलासपुर के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता मौजूद रहे । सभी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के इस अशोभनीय बातों पर गहरा विरोध प्रकट करते हुए कहा कि राजनीति में आरोप प्रत्यारोप चलते हैं लेकिन इस तरह से अशोभनीय शब्द का उपयोग करना उचित नहीं है। लिहाजा इस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। पाकिस्तान के द्वारा लगातार इस तरह के मुद्दों को हवा देने की कोशिश होती है लेकिन इस बार उन्होंने सीधा प्रधानमंत्री के ऊपर ही अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया है। जो भाजपा ही नहीं बल्कि पूरे देशवासियों को ही नागवार गुजर रहा है। यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता को द्वारा कहा जा रहा है कि पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक हो चुका है इसलिए भारत को उकसाने का प्रयास ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!