

बिलासपुर। चौकी बेलगहना थाना कोटा पुलिस ने पानी मोटर पंप चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से चोरी किया गया सबमर्सिबल मोटर पंप तथा घटना में प्रयुक्त साइकिल जप्त की गई है। बरामद पंप की कीमत लगभग 20 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस के मुताबिक, प्रार्थी ने 8 मार्च 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके खेत प्लॉट से सबमर्सिबल पंप अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान संदेही कमल उर्फ जकलू यादव (40 वर्ष), पिता दुकालू यादव, निवासी नगोई भदरापारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि उसने पंप को अपने घर में छिपाकर रखा है। आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर पुलिस टीम ने नगोई पहुंचकर उसके कब्जे से चोरी किया गया सबमर्सिबल पंप और घटना में प्रयुक्त साइकिल जब्त की।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
