

बिलासपुर में निम्न वर्ग के जिस्मफरोशी के ठिकानो पर एक बार फिर से सक्रियता की खबर मिलने के बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई की। बिलासपुर में शनिचरी बाजार , बृहस्पति बाजार, मेन पोस्ट ऑफिस के पीछे और कोन्हेर गार्डन में कुछ महिलाएं जिस्मफरोशी करती हैं ।अक्सर यहां कार्रवाई में संदिग्ध अवस्था में महिलाएं पकेड़ी भी गई है। एक बार फिर इसी तरह की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने यहां छापा मारा।
इस दौरान डीएसपी अनीता प्रभा मिंज के अलावा उपनिरीक्षक सीता साहू, आरक्षक रूपांजलि सोंचे, भावना अटलकर, प्रधान आरक्षक गिरधारी शामिल थे। पेट्रोलिंग के दौरान टीम को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त तीन-चार महिलाएं खड़ी मिली, जो पुलिस को देखकर भागने लगी। पुलिस ने उन्हें रोक कर पूछताछ की तो महिलाएं पुलिस से ही उलझ गई। आसपास के लोगों ने बताया कि यह महिलाएं देह व्यापार में लिप्त है और अक्सर वो ग्राहकों के साथ यहां सौदा करती देखी जाती है। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के लिए आरोपी महिलाओं को सिटी कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया है।
