गोपाल के जन्मदिन पर गौकशी के आरोपी गिरफ्तार

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर_ कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दिन गौमांस काटने वाले आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 5,10 बीएनएस 299 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुलघट रोड़ निवासी धनंजय सिंह क्षत्री ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वार्ड क्रमांक 4 मिशन कम्पाउण्ड में दो युवक साउल मसीह पिता सुनील समीह उम्र 30 वर्ष एवं संजय खेस पिता जानसन खेस उम्र 55 वर्ष ने गाय को काटकर उसकी मांस बेचने की तैयारी कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के सदस्य पहुंचें और दोनों आरोपीयों को गाय के मांस काटते हुए मिले। कृष्ण जन्माष्टमी जैसे पर्व के दिन गौ हत्या कर उसकी मांस काटने की घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में भारी आक्रोश था तथा आरोपी को तत्काल गिरफतार कर कार्यवाही करने की मांग करने लगे जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल टीम के साथ मिशनकम्पाउण्ड के पास पहुंचें और दोनों आरोपीयों को धर दबोचा तथा वहां पर गाय के कटे हुए मांस भी मिले पुलिस आरोपीयों को थाने ले लायी तथा इनके खिलाफ के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 5,10 बीएनएस 299 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है। गाय काटने की सूचना मिलने पर टीम घटना स्थल पर पहुंचीं थी और दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा घटना स्थल को सील कर पशु चिकित्सा विभाग और एफएसएल की टीम को सूचना दी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। अनिल अग्रवाल थाना प्रभारी तखतपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!