बिलासपुर प्रेस क्लब और प्रेस ट्रस्ट भवन में फहराया गया झंडा, प्रेस क्लब अध्यक्ष,सचिव,उपाध्यक्ष, सहित कार्यकारिणी और सदस्य पत्रकार रहे मौजूद

बिलासपुर। शुक्रवार को देश की आजादी का जश्न हर तरफ मनाया गया। सुबह से ही जगह-जगह ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जाने लगा। राघवेन्द्र राव सभा भवन स्थित बिलासपुर प्रेस क्लब में भी सुबह 8:00 बजे ध्वजा रोहन किया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली ने यहां ध्वज फहराकर झंडे को सलामी दी। इस मौके पर सभी पत्रकारों ने राष्ट्रगान किया और भारत माता के जयकारे लगाए। कार्यक्रम के बाद मौजूद तमाम पत्रकार और आम नागरिकों के बीच मिष्ठान का वितरण भी किया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकारों के अलावा प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संजीव पांडेय,सचिव दिलीप यादव, सहसचिव दिलीप जगवानी, कोषाध्यक्ष प्रतीक वासनिक, कार्यकारिणी सदस्य गोपीनाथ डे के अलावा पीयूषकांत मुखर्जी,अखलाक खान, रवि शुक्ला,श्याम पाठक, लोकेश बाघमारे, जितेंद्र थवाईत, जेपी अग्रवाल, मोहन मदवानी, राजेश दुआ,मनीष शर्मा, रोशन वैद्य,संजय यादव,राकेश मिश्रा,निशांत तिवारी, गुड्डा सदाफले, शिवकुमार तिवारी,उषा सोनी, रितु साहू,सैयद रमीज, राजा खान,छवि कश्यप,विनीतचौहान,विनय मिश्रा,युवा पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

इसके पहले प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अली ने प्रेस ट्रस्ट भवन ईदगाह चौक में भी ध्वजारोहणकर झंडे को सलामी दी। यहां भी वरिष्ठ और युवा पत्रकार शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!