

नाबालिक किशोरी को भगाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक को पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है । यह कार्रवाई ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई। यह बालिका लगभग एक साल से गायब थी। सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल 10 महीने की किशोरी 3 मई 2024 को अचानक गायब हो गई। परिजनों ने उसे खूब ढूंढा लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद सरकंडा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया। परिजनों को संदेह था की युवती को कोई भगा कर ले गया है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी इधर एसएसपी के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालक बालिकाओं की तलाश शुरू की गई तो फिर सरकंडा क्षेत्र से गायब इस बालिका की भी पतासाजी की गई।
पुलिस को सूचना मिली कि गायब बालिका कवर्धा में अजय ठाकुर नाम के युवक के साथ रह रही है। पुलिस ने मठपारा कवर्धा निवासी 26 वर्षीय अजय कुमार ठाकुर के ठिकाने पर दबीश दी तो पता चला कि गायब किशोरी उसके साथ करीब 1 साल से रह रही थी। असल में अजय ने नाबालिग को प्रेम और शादी का झांसा दिया था और अपने साथ भगाकर अपने घर ले गया था, जहां दोनों पति-पत्नी की तरह साथ में रह रहे थे । पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि अजय ठाकुर ने नाबालिग के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाये है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ अपहरण, बलात्कार और 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
