तालापारा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,सैकड़ों मरीजों ने कराई जांच, निशुल्क परामर्श व दवाओं का वितरण, शहर के प्रतिष्ठित और विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी अपनी सेवाएं

नवल वर्मा

बिलासपुर। बरसात के मौसम में बढ़ती जलजनित बीमारियों और महामारी के खतरे को देखते हुए बिलासपुर के तालापारा क्षेत्र, नूरानी मस्जिद के पास स्थित बापू की कुटिया में रविवार को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शहर के नामचीन अस्पतालों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और परामर्श व निशुल्क दवाओं का लाभ लिया।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दी सेवाएं

इस स्वास्थ्य शिविर में श्री गोविंद इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ केयर हॉस्पिटल (गुरु नानक चौक तोरवा), श्री शिशु भवन (मध्य नगरी चौक), ग्लोबल गैस्ट्रो एंड लिवर केयर (अशोक नगर, सरकंडा), चौधरी डेंटल एंड स्माइल केयर (अग्रसेन चौक) और सेवा नेत्रालय के डॉक्टरों ने निशुल्क जांच की।

लाइफ केयर अस्पताल से डॉ. रामकृष्ण कश्यप, डॉ. विकास सिंह, डॉ. जेपी देवांगन और डॉ. उमेश देवांगन ने सेवाएं दीं। इसी तरह श्री शिशु भवन से डॉ. श्रीकांत गिरी, डॉ. यशवंत चंद्रा, डॉ. रोशन शुक्ला, डॉ. प्रणव अंधारे, डॉ. रवि द्विवेदी, डॉ. विशाल चौधरी, डॉ. ज्योति आचार्य कश्यप, डॉ. समर्थ शर्मा और प्रबंधक नवल वर्मा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

इन बीमारियों की हुई जांच

शिविर में आने वाले मरीजों का डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, पेट और लीवर से जुड़ी बीमारियों, हृदय रोग, दंत रोग, नेत्र रोग और शिशुओं से संबंधित बीमारियों की जांच की गई।

विशेष रूप से –
✅ पेट में गैस और एसिडिटी की जांच
✅ बच्चों की निशुल्क ओपीडी परामर्श
✅ ब्लड टेस्ट, शुगर व यूरिक एसिड की जांच
✅ पैर के तलवों की जलन की जांच न्यूरोपैथी मशीन से
✅ हड्डियों की क्षमता और आंखों की जांच

सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक मरीजों का पंजीयन किया गया और दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक चिकित्सकों ने परामर्श व उपचार प्रदान किया।

संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों का रहा सहयोग

इस शिविर को सफल बनाने में जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संजय मतलानी ने विशेष सहयोग दिया। साथ ही स्थानीय पार्षद असगरी बेगम, पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन, शाहिदा फाउंडेशन, होप उम्मीद सामाजिक संस्था और आगाज एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी का योगदान रहा।

लोगों ने सराहा पहल

निचली बस्तियों में बारिश के मौसम में फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए इस तरह का शिविर बेहद कारगर माना जा रहा है। मरीजों और स्थानीय निवासियों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि इससे आम लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं एक ही जगह पर निशुल्क मिलीं, जिससे उन्हें आर्थिक और समय की बचत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!