

बिलासपुर। सिम्स अस्पताल के पीछे रिवर व्यू चौक के पास लोहे का धारदार चाकू लेकर राहगीरों को डराने वाले युवक को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक धारदार चाकू जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक, घटना 20 जुलाई की है। मुखबिर से सूचना मिली कि असरफ उर्फ असरू (35 वर्ष), निवासी अशोक नगर मुरूम खदान खमतराई बगदाई मंदिर के पास नाला, थाना सरकंडा लोहे का चाकू लेकर राहगीरों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके से पकड़ा। उसके पास से एक धारदार लोहे का चाकू बरामद हुआ। जब आरोपी से हथियार रखने का वैध दस्तावेज मांगा गया, तो वह कोई प्रमाण नहीं दे सका। इसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, उप निरीक्षक सीता साहू, आरक्षक रतनाकर सिंह राजपूत और जलेश्वर राजपूत की अहम भूमिका रही।
