

बिलासपुर। शहर में सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नेहरू चौक से लेकर इंदिरा सेतु तक के क्षेत्र में शाम के समय बढ़ते यातायात दबाव एवं अतिक्रमण को देखते हुए सख्त कार्रवाई की गई।

नेहरू चौक से महामाया चौक के आगे सरकंडा तक बस एवं ऑटो स्टॉपेज को स्थानांतरित किया गया है। वहीं, भीड़भाड़ के समय में इंदिरा सेतु और राम सेतु क्षेत्र में सेंदरी तिराहा और मोपका तिराहा से डायवर्सन की व्यवस्था की जाएगी।
यातायात को बाधित करने वाले दुकानदारों, होटल, चाट, गुपचुप, फल आदि के ठेले वालों के विरुद्ध सघन कार्रवाई की गई। मुख्य मार्ग पर विक्रय सामग्री फैलाकर अवैध कब्जा करने वालों से अतिक्रमण मुक्त कराकर सामग्री जब्त की गई। पूर्व में भी इन्हें हिदायत दी गई थी, परंतु लगातार निर्देशों की अनदेखी की जा रही थी।

नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में न केवल अतिक्रमण हटाया गया, बल्कि दुकान संचालकों को स्पष्ट निर्देश भी दिए गए कि वे अपने ग्राहकों को “नो पार्किंग जोन” में वाहन न खड़ा करने दें तथा दुकानों के सामने चेतावनी बोर्ड लगाएं।

अत्यधिक ग्राहकों वाले प्रतिष्ठानों को अपने स्तर पर पार्किंग व्यवस्था और गार्ड तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध पुनः कठोर कार्रवाई की जाएगी।
शहर के प्रमुख ओवरब्रिजों—तिफरा, उसलापुर, इंदिरा सेतु, राम सेतु एवं शनिचरी ब्रिज—पर बढ़ते यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए नेहरू चौक के स्टॉपेज बंद कर बस एवं ऑटो को सरकंडा में स्थानांतरित किया गया है। साथ ही, व्यस्त समय में सवारी वाहनों को सेंदरी तिराहा, पेंड्रीडीह, मोपका तिराहा, लालखदान होते हुए नया बस स्टैंड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
यातायात पुलिस द्वारा आम जनता, वाहन चालकों एवं दुकानदारों से अपील की गई है कि वे सहयोग करें ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित की जा सके। साथ ही, समय-समय पर यातायात विचार गोष्ठियों के माध्यम से नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।