ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली स्टील की चादरे बेचने वाले व्यापारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मो नासीर

 बिलासपुर में ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली स्टील सीट बेचने वाले व्यापारी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पता चला कि जगमाल चौक स्थित विशेष ट्रेडर्स के संचालक पवन अजवानी द्वारा अपने प्रतिष्ठान में नकली जेएसडब्ल्यू कलरान स्टील शीट का व्यवसाय किया जा रहा है। असल में कंपनी ने ईआईपीआर कंपनी को नकली स्टील शीट जांचने के लिए अधिकृत किया है, जिसके अधिकारी अजय तिवारी को बिलासपुर में इस गोरखधंधे की जानकारी हुई। पता चला कि यहां के कुछ व्यापारी जेएसडब्ल्यू का डुप्लीकेट स्टील चादर बेच रहे हैं

जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस और विभाग के आला अधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर जांच किया। जगमाल चौक स्थित विशेष ट्रेडर्स में छापेमारी के दौरान 17 नग जेएसडब्ल्यू के नकली स्टील शीट बरामद किए गए। कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करते पाए जाने पर संचालक पवन कुमार अजवानी को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि मामला जमानतिय होने के कारण उन्हें जमानत मुचलके पर छोड़ भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!