महामाया चौक में ही बने नगर पालिका रतनपुर का नवीन कार्यालय भवन , जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की मांग

यूनुस मेमन

रतनपुर।
नगर की हृदयस्थली महामाया चौक में स्थित वर्तमान नगर पालिका परिषद कार्यालय को हटाकर अंतिम छोर पर स्थित मेड्रापारा वार्ड में नया कार्यालय भवन बनाए जाने की योजना का नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया है। उन्होंने मांग की है कि नवीन कार्यालय भवन का निर्माण पुराने भवन के ही परिसर में किया जाए, ताकि नगरवासियों को असुविधा न हो।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद रतनपुर के नवीन कार्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रगति पर है। किंतु प्रस्तावित स्थल मेड्रापारा रतनपुर के अंतिम वार्ड में स्थित है, जो कोटा-स्तनपुर मुख्य मार्ग पर पड़ता है। यह स्थान नगर के मुख्य क्षेत्र से काफी दूर है, जिससे आम नागरिकों को कार्यालय तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वर्तमान भवन के ठीक पीछे रिक्त भूमि पर नवीन कार्यालय भवन का निर्माण संभव है और इसके लिए पुराने भवन को तोड़ने की आवश्यकता नहीं है। महामाया चौक नगर का केंद्रीय और सुगम स्थल है, जहां से नागरिक आसानी से पहुंच सकते हैं। इसीलिए नवीन भवन भी इसी स्थान पर बनाया जाए ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा बनी रहे।

इस अवसर पर विधायक अटल श्रीवास्तव,आनंद जायसवाल सुभाष अग्रवाल मदन कहर पार्षद रामफल श्रीवास पार्षद पुष्पकांत कश्यप पार्षद प्रतिनिधि संतोष सोनी, राजू श्रीवास रियाज खोखर सीतल जायसवाल, सुनील अग्रवाल, जनार्दन भोसले, अभिषेक मिश्रा राजा रवि रावत आदि उपस्थित रहे।

सभी ने सामूहिक रूप से प्रशासन से अपील की कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद रतनपुर का नवीन कार्यालय भवन वर्तमान कार्यालय भवन के पीछे की खाली जमीन पर ही बनाया जाए। यह निर्णय न केवल व्यावहारिक होगा बल्कि नगर के विकास में नागरिक सहभागिता और प्रशासन के प्रति विश्वास को भी मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!