
मो नासीर

रेलवे कंस्ट्रक्शन कॉलोनी 17 नंबर पानी टंकी के पास टंकी निर्माण का काम करने वाले ठेकेदार के कंस्ट्रक्शन साइट से निर्माण संबंधित सामग्रियां चोरी हो गई। अंशुल कुमार जैन यहां पानी टंकी बनाने का काम कर रहे हैं, उनके साइड से 15 नग प्लेट, 13 पीस एंगल, सेंटरिंग पाइप 20 नग, डीआई काला पाइप तथा करीब 8 क्विंटल छड़ आदि चोरी हो गई है, जिसकी कीमत 1 लाख 20 हज़ार रुपये है। 31 जनवरी और 1 फरवरी को शाम लगभग 6:30 से 7:45 के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति इन सामानों को चोरी कर ले गया, जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। ठेकेदार ने बताया कि इस चोर द्वारा पूर्व में भी उनके कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी की गई थी, इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसीटीवी में दर्ज तस्वीर के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
