

बिलासपुर की जीवनदायिनी मानी जाने वाली मां अरपा नदी की आराधना और संरक्षण का संकल्प लिए “अरपा दाई संध्या आरती सेवा समिति (टीम मानवता)” द्वारा मंगलवार, 08 जुलाई 2025 को आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी की प्रतिपदा तिथि को लगातार 36वें सप्ताह भी संध्या आरती का आयोजन श्रद्धा और सामाजिक चेतना के भाव से संपन्न किया गया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मां अरपा दाई की पीड़ा को जन-जन तक पहुंचाना और लोगों को यह प्रेरणा देना है कि “नदियों को चाहे साफ करने न जाएं, पर उन्हें गंदा बिल्कुल न करें।” समिति सदस्यों द्वारा हर सप्ताह आरती के माध्यम से यह संदेश दिया जाता है कि जलस्रोतों की शुद्धता बनाए रखना प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है।


आरती कार्यक्रम में भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक चेतना का समावेश देखने को मिला। इस अवसर पर समिति के सक्रिय सदस्य –
अभिषेक शर्मा, मानस मिश्रा, सुधीर सेवते, अरुणिमा मिश्रा, गोविंद राय, मनोज सोनी, अंशु ठाकुर, सुमन द्विवेदी, दीपक वस्त्रकार, पंकज पांडे, बदलू सिंह ठाकुर, रवि कांत तिवारी और अभिषेक ठाकुर उपस्थित रहे और सामूहिक रूप से मां अरपा दाई की पूजा-अर्चना करते हुए आरती में भाग लिया।


कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर से नागरिकों से अपील की गई कि –
🔹 नदियों में प्लास्टिक, पूजा सामग्री या अन्य किसी भी प्रकार का कचरा न डालें।
🔹 जलस्रोतों के संरक्षण हेतु जनजागरूकता बढ़ाएं और स्वच्छता को अपनाएं।

यह अभियान केवल धार्मिक कर्मकांड नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सामाजिक संदेश है, जो बिलासपुरवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनता जा रहा है। “टीम मानवता” की यह पहल शहर के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में एक नई चेतना का संचार कर रही है।

रिपोर्ट: एस. भारत न्यूज़


